
Palamu: पलामू जिले में काफिला मोर्टर्स पार्ट कंपनी के सेल्स मैनेजर हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में 8 लोग शामिल हैं जिसमें पुलिस ने शहर के ही व्यवसायी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपीडीयू सुरजीत कुमार ने बताया की व्यवसायी अपने फायदे के लिए सेल्समैन की हत्या करवा दी. गढ़वा के एक बड़े आपराधिक गिरोह से मिलकर 2 लाख रुपये सुपारी देकर सेल्स मैनेजर की हत्या करवायी गई थी. उन्होने बताया कि स्टार मोटर का मालिक अमजद हुसैन इसमें लगातार घाटा हो रहा था जिसके कारण सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा का 1 लाख 50 हजार रख लिया था और पैसा नहीं दे रहा था, इसी पैसा देने के बहाने को लेकर पलामू बुलाकर हत्या करवाई गई थी.
इसे भी पढ़ें:मोटर वाहन अगर स्टेट हाइवे के अलावा फ्लाईओवर,ब्रिज, बाइपास का करेंगे उपयोग तो देनी होगी यूजर फीस
पुलिस ने टीम बनाकर इस हत्याकांड में शामिल अमजद हुसैन और जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.


इसमें कांड 6 लोग और शामिल जो अभी फरार है, सभी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लगातार छापामारी कर रही है,गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कार, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल बरामद किया गया है.


इसे भी पढ़ें:करण जौहर की फिल्म जुग-जुग जियो 24 जून को होगी रिलीज, याचिका खारिज