
Mumbai : अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि वह फिलहाल अपने करियर का मजा ले रहे हैं और समय के साथ-साथ उनका काम भी निखर रहा है. ‘सैक्रेड गेम्स’ की सफलता और समालोचकों द्वारा उनके किरदार की प्रशंसा के बाद अभिनेता ने कहा कि वह आज ‘नयी चीजें सीख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 2.0 ट्रैलर की तैयारी से जुड़ी खास जानकारी, अक्षय कुमार के किरदार पर होगा फोकस

क्या कहा सैफ ने
नेटफ्लिक्स धारावाहिक की दूसरी श्रृंखला में पुलिस अधिकारी सरताज सिंह की भूमिका करने जा रहे सैफ ने बताया कि मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में किसी भी समय से बेहतर स्थिति में हूं और मैंने अब तक जो किया है उससे बेहतर कर रहा हूं. मैं प्रगति का आनंद ले रहा हूं.
इसे भी पढ़ें- फिल्म ‘तुम्बाड’ की शाहरुख खान ने की तारीफ
सैफ की फिल्म बाजार 26 अक्टूबर को होगी रिलीज
सैफ अपनी अगली फिल्म ‘बाजार’ के ट्रेलर भी जारी हुआ है. उन्होंने ट्रेलर के जारी होने के मौके पर अपने काम और करियर के बारे में बात करते हुए ये बातें कही. गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण निखिल आडवाणी ने किया है. इसमें राधिक आप्टे, चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा नजर आने वाले हैं. ‘बाजार’ फिल्म 26 अक्टूबर को सिनेमा घर में प्रदर्शित होगी.