
Dhanbad: मानदेय बकाया को लेकर धनबाद सीएस कार्यालय के समक्ष सहियाओं का धरना दूसरे दिन भी जारी है. शुक्रवार को धनबाद सीएस कार्यालय के बाहर चल रहे सहियाओं का धरना में समर्थन देने मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला सचिव राणा चट्टराज पहुंचे. उन्होंने कहा कि इन लोगों का विगत 8 माह से बकाया मानदेव एवं कोरोना काल में सेवा देने के लिए सभी प्रकार के प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए. साथ ही धनबाद झरिया शहरी क्षेत्र में कार्यरत सहिया साथियों जिनको बैठाया गया है उन्हें पुन: जॉइनिंग कराई जाए एवं इन लोगों को स्थाई किया जाए. जब तक यह मांग पूरा नहीं किया जाता तब तक धरना चलता रहेगा.
सहिया रीता देवी ने बताया कि लगभग 3 वर्षों से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. इसके लिए तीन साल से धनबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर काटना पड़ रहा है. वहां के चिकित्सा प्रभारी सिविल सर्जन के यहां भेज रहे हैं. यहां के अधिकारियों और कर्मी दोबारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज रहे हैं. ऐसे में कार्यालय का चक्कर लगाकर हम लोग परेशान हो गए हैं. धनबाद प्रखंड अंतर्गत 380 सहिया हैं.
इसे भी पढ़ें : Big News: साहिबगंज-मनिहारी के बीच फेरी सेवा जहाज दुर्घटनाग्रस्त, 5 ट्रक नदी में समाया, 10 लोग लापता