
Ranchi:साहिबगंज के सदर डीएसपी राजेंद्र दुबे ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. ईडी की टीम ने डीएसपी से पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि, राजेन्द्र दुबे कल ही आने वाले थे लेकिन नहीं आये थे. आपको बता दे कि ईडी के समन के बावजूद गुरुवार को साहिबगंज के सदर डीएसपी राजेंद्र दुबे ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचे थे. ईडी ने डीएसपी को पांच दिसम्बर को समन कर आठ दिसम्बर को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बारे में पूछताछ के लिए डीएसपी राजेन्द्र दुबे को बुलाया गया है.