
Sahibganj: अवैध खनन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी की 5 सदस्यीय टीम असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में गुरुवार को एक बार फिर साहिबगंज आ धमकी. टीम ने एसडीओ कोठी पथ, सकरुगढ़ स्थित स्वीटी पैलेस में छापा मारा. इस दौरान टीम ने 3 मंजिला स्वीटी पैलेस का चप्पा-चप्पा छान मारा. हर एक कमरे, बाथरूम, किचेन व छत की छानबीन की. यहां जब कोई नहीं मिला तो ईडी की टीम ने नील पंचनामा दर्ज कर न्यायालय के लिये निकल गयी. टीम ने यहां अपने 2 एडवोकेट के साथ न्यायालय में विजय हांसदा के रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की. बताया जा रहा है कि ईडी साहिबगंज मंडलकारा में बंद विजय हांसदा से पूछताछ करेगी. बताया जाता है कि विजय हांसदा पूरे मामले में ईडी के गवाह हैं. खबर लिखे जाने तक ईडी की टीम कोर्ट में बनी हुई थी.
इसे भी पढ़ें: सांसद निशिकांत दुबे को हाईकोर्ट से मिली राहत, पीड़क कार्रवाई पर रोक रहेगी जारी