
Bulandshahr (UP): बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र स्थित एक शिवमंदिर में मंगलवार तड़के दो साधुओं की हत्या कर दी गयी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं.
दोनों साधूओं के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- #LockDown का असर : कर्नाटक में खजाना खाली होने के आसार, आबकारी विभाग के पास सैलरी देने तक के पैसे नहीं


आरोपी गिरफ्तार




बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अनूप शहर थाना क्षेत्र स्थित फगौना गांव में एक शिव मंदिर में जगदीश (50) और शेर सिंह (52) नामक साधुओं की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि गांव का ही रहने वाला मुरारी नामक युवक अक्सर मंदिर आता था. वह नशे का आदी था और करीब दो दिन पहले उसने इन साधुओं का चिमटा चुरा लिया था. मंगलवार तड़के इसी बात को लेकर उनका मुरारी के साथ झगड़ा हुआ था.
इसे भी पढ़ें- कोटा में फंसे छात्रों को लाने के लिए 100 बसें भेजेगी महाराष्ट्र सरकार
धारदार हथियार से मारकर हत्या
सिंह ने बताया कि मुरारी ने दोनों साधुओं की डंडे और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. गांव में स्थिति सामान्य है.
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है. दोनों साधूओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- #Covid-19: देश में मरीजों की संख्या 29 हजार से अधिक, मौत का आंकड़ा 934