
Ranchi: शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. शहर के सदर अस्पताल में लगभग 400 कोरोना मरीज हैं और उनमें से बहुत से ऐसे मरीज है जिन्हें ऑक्सीजन की सख्त आवश्यकता है. पर्याप्त मात्रा में कोरोना मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की वजह से लोग काफी नाराज हैं. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाराज परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ेःCorona Effect: छुट्टी से लौटने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाएगा क्वारेंटाइन ,खैनी गुटका खाने पर पाबंदी
आपको बता दें कि ऑक्सीजन खत्म होने की खबर मिलने के बाद मरीजों के परिजनों में हड़कंप मच गया था. सदर अस्पताल के डिप्टी सीएमएस डॉ एसएस मंडल ने बताया कि बड़े सिलेंडर की सप्लाई सही से नहीं हो रही है. जिससे मरीजों को फुल फ्लो में ऑक्सीजन नहीं दे पा रहे हैं.
सदर से जो सिलेंडर रिफिल के लिए जाता है, उन्हें भी रिफिलिंग सेंटर में लाइन में लगा दिया जाता है. जिससे देर हो रही है. उन्होंने बताया कि पहले दो एजेंसी से ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी, तो सही से चल रहा था. डॉ एसएस मंडल ने बताया कि हम लोग ऑक्सीजन जल्द ही जुगाड़ कर लेंगे और मरीजों को हर संभव सहायता दी जाएगी.
इसे भी पढ़ेःबोकारो से 30,000 लीटर ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंची रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस