
Ranchi: ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने आज अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस अपराध गोष्टी में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अंकिता राय/पुनि एवं थाना/ओपी प्रभारी उपस्थित हुए. अपराध गोष्टी के प्रारंभ में दुर्गा पूजा दीपावली एवं छठ पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर सभी को धन्यवाद दिया गया साथ ही साथ ही माओवादियों के द्वारा मनाये जा रहे खूनी क्रांति, दमन विरोधी एवं शहीद सप्ताह के को देखते हुए सभी थाना ओपी प्रभारियों को हाई अलर्ट पर रहने का दिशा निर्देश दिया गया.
अपराध गोष्टी में विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा बारी-बारी सभी थाना प्रभारियों से की गई. साथ ही आगामी माह के लिए अनुपालन हेतु निर्देश दिए गए. विगत 1 वर्षों में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन ; संपत्ति मूलक कांडों के उद्भेदन; जुआ व शराब के अड्डेबाजी पर छापामारीस अनुसंधान नियंत्रण में यूडी कांडों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक करवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए.
साथ ही ग्रामीण थाना क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण कांडों के उद्भेदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को उनके मनोबल बनाए रखने हेतु नीरज कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम रांची, प्रवीण कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वितीय रांची, राजेश कुमार सिन्हा, पुलिस निरीक्षक सदर पश्चिमी अंचल, पुअनि विनोद राम, थाना प्रभारी नगड़ी, पुअनि रविशंकर थाना प्रभारी पिठोरिया, पुअनि प्रमोद कुमार राय थाना प्रभारी ठाकुरगांव, पुअनि रजनी रंजन थाना प्रभारी इटकी, पुअनि त्रिपुरारी कुमार थाना प्रभारी लापुंग, सअनि बलेंद्र कुमार, तकनीकी शाखा रांची, आरक्षी देवेंद्र उरांव तकनीकी शाखा रांची, आरक्षी राजीव कुमार पांडे, आरखी पातरिक एक्का, धर्मेंद्र कुमार सिंह चालक, महादेव कच्छप मोहम्मद शहाबुद्दीन को प्रशस्ति पत्र के साथ डायरी, पेन देकर सम्मानित किया गया. साथ ही कोरोना को देखते हुए भारत एवं झारखंड सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने हेतु निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें – तीन दिवसीय दौरे पर डॉ शशि थरूर गुरुवार को आयेंगे रांची, जेएससीए में भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच भी देखेंगे

