
Jamshedpur : शहर से सटे बोड़ाम थाना अंतर्गत मिर्जाडीह के रिसोर्ट में देह व्यापार का धंधा संचालित करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान दो युवती और तीन युवकों को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. यहां बता दें कि रिसोर्ट डिमना लेक से ज्यादा दूरी पर नहीं है. रिसोर्ट से जांच में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गए. उसके बाद ग्रामीण सभी को पकड़कर ग्रामसभा ले गए. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से गलत काम चल रहा था. इसके खिलाफ पुलिस ने छापेमारी भी की थी, लेकिन गलत काम फिर भी बंद नहीं हुआ. इसी को लेकर ग्रामीणों ने रिसोर्ट पर धावा बोला. वहां से सभी को पकड़कर ग्रामसभा लाया गया. फिर पुलिस को बोलकर उन्हें युवक-यवतियों को सौंप दिया गया. ग्रामीण सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
बोड़ाम ब्लॉक की प्रमुख मेनका किस्कू ने बताया कि गांव में संचालित तीन रिसोर्ट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना ग्रामीणों को मिली थी. इसके बाद ग्रामीणों ने रविवार की सुबह एक ग्राम सभा की. ग्राम सभा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद सभी ग्रामीण एकजुट होकर रिसोर्ट गये और वहां से रंगे हाथ दो महिलाओं को पकड़ा. तीनों मैनेजर को भी पकड़ लिया गया. वहां कुछ ग्राहक भी थे जिन्हें छोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ें – प्रेमसागर मुंडा हत्याकांड में आठ उग्रवादी गिरफ्तार, एके-56 समेत कई हथियार जब्त