
Patna: बिहार विधानसभा में सोमवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. राजद-माले के विधायक अग्निपथ पर लाये गए कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग करने लगे. स्पीकर विजय सिन्हा ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि आपलोग समय पर इस मामले को उठाइएगा. सदन में पोस्टर लहरा रहे विपक्षी विधायकों से स्पीकर ने पोस्टर हटाने को कहा. स्पीकर के आदेश पर मार्शल ने सभी पोस्टर को हटा लिया. हंगामे के दौरान विपक्षी सदस्य विस अध्यक्ष के वेल तक पहुंच गए और अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.