
Ranchi: नवनियुक्त वीसी रांची युनिवर्सिटी अजीत कुमार सिन्हा 24 जून को मोराबादी परिसर में स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन विभाग पहुंचे. उन्होंने कैंपस एवं भवन को घूम कर देखा. भवन के ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी तथा स्टूडियो को देखने के बाद सभी आवश्यकताओं की जानकारी ली और कहा कि यहां फर्निचर, उपकरणों की कमी को जल्द ही पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस विभाग में रोजगारपरक कोर्सेज की बहुत गुंजाइश है और जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट्स को हम यहां शुरू करेंगे.
इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक आशीष झा, स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन के उपनिदेशक डॉ. विष्णुचरण महतो, समन्वयक डॉ. डी.के.सहाय, पीएस तिवारी, सुशील रंजन, मनोज शर्मा, संकर्षण परिपूर्णन, संतोष उरांव उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें:रेरा का फरमान: 1 जुलाई से पहले जमा करें डॉक्यूमेंट्स नहीं तो कोर्ट में लगेगी हाजिरी, प्रोजेक्ट भी होगा रिजेक्ट

