
Ranchi : राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जायी जा रही छह नाबालिग बच्चियों को आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम ने रेस्क्यू किया है. इन बच्चियों को ट्रेन संख्या 02453 राजधानी एक्सप्रेस से मुक्त कराया गया. मुक्त करायी गयीं चार बच्चियां खूंटी जिले की, एक गुमला और एक सिमडेगा जिले की रहनेवाली है.
आरपीएफ ने इन सभी बच्चियों को रांची चाइल्डलाइन को सुपुर्द कर दिया है. आरपीएफ को जानकारी मिली थी कि इन बच्चियों को तस्कर दिल्ली ले जा रहे हैं. इस सूचना पर आरपीएफ की टीम ने राजधानी एक्सप्रेस के कोच में जाकर जांच की और मामला सही पाने पर सभी छह नाबालिग बच्चियों को रांची रेलवे स्टेशन पर उतार लिया.
गौरतलब है कि आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम लगातार राजधानी एक्सप्रेस से नाबालिग लड़कियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ा रही है. इससे पहले दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन से भी हैदराबाद ले जायी जा रही नाबालिग बच्चियों को आरपीएफ ने मुक्त कराया था.


इसे भी पढ़ें :इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, आसमान में 4,000 मीटर ऊंचाई तक राख ही राख…



