
CHAKRADHARPUR : दक्षिण पूर्व रेलवे के आरपीएफ आईजी डीबी कसार रविवार को परिवार संग महादेवशाल में बाबा के दर्शन को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा के दरबार में माथा टेका और पूजा अर्चना की. उन्होंने विशेष भंडारा भी लगाया. बताते चलें कि आरपीएफ आईजी डीबी कसार एक दिवसीय निजी दौरे पर रविवार को चक्रधरपुर पहुंचे. चक्रधरपुर से सड़क मार्ग से गोईलकेरा के बाबा महादेवशाल धाम पहुंचे.जहां महादेवशाल धाम में जाकर पूजा अर्चना की और भंडारा लगाया. उनके साथ उनकी पत्नी समेत पूरे परिवार के लोग शामिल थे. उनके दौरे को लेकर गोईलकेरा के महादेवशाल धाम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे. महादेवशाल मंदिर पहुँचने के बाद उन्होंने गर्भ गृह में फुल माला लेकर लोगों के अपूर्व आस्था का केंद्र माने जाने वाले खंडित शिवलिंग की भक्ति भावना के साथ पूजा अर्चना की. शिवलिंग का पानी व दूध से अभिषेक किया. फल फुल चढ़ाये, दीप जलाये और बाबा महादेशाल की उपासना कर बाबा के दरबार में माथा टेका. इस दौरान मनोहरपुर के आरपीएफ प्रभारी योगेंद्र कुमार, चक्रधरपुर आरपीएफ के इंस्पेक्टर टीपी सोरेन सहित मंडल के आरपीएफ जवान भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : Adityapur Kanhaiya Singh Murder : अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जांच पदाधिकारी भुगतेंगे खामिया : राजेश ठाकुर