
Ranchi: रेलवे सुरक्षा बल ने एक नाबालिग लड़की को रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंपा. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा शनिवार को रांची रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान उक्त नाबालिग स्टेशन में घूमती हुई पायी गयी थी.
इसे भी पढ़ें : रांची : डॉक्टर ने कोरोना का टीका लगवाया तो बढ़ गया बीपी
उप निरीक्षक सुनीता तिर्की के साथ महिला कांस्टेबल निधि कुमारी, महिला कांस्टेबल उर्मिला मीणा, नन्हे फरिश्ते टीम समेत अन्य पुलिस वालों ने नाबालिग को बरामद किया.
पूछताछ पर नाबालिग ने अपना नाम पता बताया और कहा कि घरेलू काम करने दिल्ली जा रही थी. रेलवे पुलिस बल की ओर से बताया गया कि नाबालिग की उम्र 15 वर्ष है और वह गुमला जिले की रहने वाली है.
रेलवे पुलिस उप निरीक्षक सुनीता तिर्की ने बताया की जांच के बाद नाबालिग लड़की को रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंपा गया. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : चतरा : पिपरवार पुलिस ने TSPC कमांडर समेत दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार