
Ranchi : रिम्स में रिम्स पारा मेडिकल क्रिकेट लीग (आरपीसीएल) टूर्नामेंट का फाइनल टीम ओटी और टीम ड्रेसर के बीच खेला गया. इस दौरान टीम ड्रेसर ने खूब दम लगाया परन्तु ओटी टीम के जज्बे ने मैच को अंततः अपने कब्जे में कर लिया. टॉस टीम ओटी ने जीता और बैटिंग करने का निर्णय लिया. बैटिंग करते हुए टीम ने 9 विकेट गंवाने के बाद 108 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं बैटिंग में इंजमाम ने सबसे अधिक 32 रन का योगदान दिया. टीम ओटी के शिवनंदन ने 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. वहीं टीम ओटी ने रन का पीछा करने उतरी टीम ड्रेसर को 102 पर ऑल आउट कर मैच 6 रन से जीत लिया.
इसे भी पढ़ें:Air India के लिए सरकार को मिली फाइनल पेमेंट, आज से Tata का हो गया महाराजा
8 जनवरी को हुई थी टूर्नामेंट की शुरुआत
टूर्नामेंट की शुरुआत 8 जनवरी को हुई थी, जिसमें कुल 6 टीमों ने भाग लिया था. लीग मैच के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीम एमएलटी, टीम कार्डियोलॉजी, टीम ओटी और टीम ड्रेसर थी. जिसमें सेमीफाइनल में फर्स्ट फाइनलिस्ट के लिए हुए मैच में टीम ओटी अपना मैच गंवाने के बाद फाइनलिस्ट के लिए क्वालीफायर राउंड में अपनी जीत सुनिश्चित की.
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रिम्स पारामेडिकल स्कूल के कोऑर्डिनेटर डॉ संजय कुमार के अलावा विशिष्ट अतिथि अराजपत्रित संघ के महासचिव डॉ धीरेन्द्र प्रसाद और संगठन महासचिव सुशांत कुमार साहू मौजूद थे. डॉ संजय ने कहा कि ऐसे आयोजन के लिए रिम्स मैनेजमेंट से फंड उपलब्ध कराने का प्रयास होगा.
इसे भी पढ़ें :पलामू : मुठभेड़ के बाद टीएसपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, बंदूक सहित कई सामान बरामद
इनका रहा सहयोग
आनंद कुमार, मुनेश्वर कुमार, इंजमाम, जुम्मन, मोइन, राजू, आसिफ, राजन, बसंत.
इन्हें मिला पुरस्कार
- विजेता – टीम ओटी
- उपविजेता – टीम ड्रेसर
- अनुशासित टीम – टीम रेडियोलॉजी
- सपोर्टिंग टीम – टीम ऑप्थैल्मिक
- मैन ऑफ द सीरीज – शशिभूषण
- मैन ऑफ द – शिवनंदन
- बेस्ट बॉलर – महताब
- बेस्ट बैट्समैन – इंजमाम
इसे भी पढ़ें:झारखंड : राज्य के 9 खनिज ब्लॉकों की होगी नीलामी, भूतत्व निदेशालय खान एवं भूतत्व विभाग झारखंड ने शुरू की प्रक्रिया