
Dhanbad: कानपुर के नजदीक हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस आज शाम के बजाय देर रात खुलेगी.
नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी भी रात में खुलेगी. आज शाम की रांची नई दिल्ली राजधानी रात दो बजे रांची से रवाना होगी.


दर्जनों ट्रेनों के रास्ते बदल दिये गये हैं. नई दिल्ली से आनेवाली पूर्वा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.




इसे भी पढ़ेंःबार काउंसिल यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे सीजेआई गोगोई के समर्थन में, रविवार को आपातकालीन बैठक
देर रात से ही दिल्ली रूट की ट्रेनें प्रभावित
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना के कारण शुक्रवार देर रात से ही दिल्ली रूट की ट्रेनें प्रभावित हैं.
हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस, सियालदह अजमेर एक्सप्रेस को धनबाद मंडल के अलग-अलग स्टेशन पर रोक कर चलाया गया.
हावड़ा कालका मेल, हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई मेल, पूरी आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस, हावड़ा आनंदविहार एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं.
कौन-सी ट्रेन कब खुलेगी
डाउन में
- 2302 नई दिल्ल- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस रात 10.30
- 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस रात 11.30
- 22824 दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी रात 12.30
अप में
- 20839 रांची नई दिल्ली राजधानी रात 2 बजे
- 13009 हावड़ा- देहरादून एक्सप्रेस रात 10.50 (हावड़ा से)