
Jamshedpur : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन का रोट्रेक्ट क्लब और रोटरी फेमिना जमशेदपुर ने संगठित होकर हुलडेक रीसाइक्लिंग कंपनी के सहयोग से इ-कचड़ों का संग्रह शुरू किया है. इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल कचड़े ऐसे हैं जो अव्यवहृत हो चुके हैं . बेकार पड़े टेलिविजन, रेफ्रिजरेटर, प्लग, स्वीचेस, रेडियो, मोबाइल आदि. ऐसे संयंत्र जो विद्युत धारा से कार्य करते थे परंतु अब बेकार पड़े हुए हैं, वे भी इसी श्रेणी में आते हैं. वर्त्तमान समय में इ-कचड़ों का जमावड़ा पर्यावरण औए जन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बनते जा रहे हैं. इनका प्रबंधन अतिआवश्यक है. डॉ जूही समर्पिता ने छात्रों से अपील की कि अपने आस-पास के लोगों में भी ई वेस्ट को रीसायकिल करने के लिये जागरूक करें . हुलाडेक की प्रतिनिधि श्रुति ने विस्तार से ई कचरे की उपयोगिता पर प्रकाश डाला ।जुस्को की ओर से ठाया गया यह कदम हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक वरदान साबित होगा. सुरक्षित निपटान करवाने का संकल्प लिया है । इ-कचड़ों को कंपनी के सुपुर्द किया गया.
मौके पर ये थे मौजूद
डीबीएमएस रोट्रेक्ट क्लब मोडरेटर अंजलि गणेशन, रोटरी फेमिना की अध्यक्ष मोनीदीपा, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एडुकेशन की प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता, रोट्रैक्टर अभिषेक, मिलन, अब्दुल,वरुण, काजल आदि मौजूद थे.

