
Ranchi : रूपा तिर्की हत्याकांड की जांच को दबाव बढ़ने के बाद सरकार की तरफ से एक सदस्यीय आयोग बनाया गया था. आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत जज वीके गुप्ता हैं. बुधवार को वीके गुप्ता ने न्यूज विंग से बात की. उन्होंने कहा कि आयोग की तरफ से तीन बैठक की जा चुकी है. एक बैठक साहिबगंज में भी किया गया था. आज आखिरी बैठक है. इसके बाद मैं सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दूंगा. जिसके बाद सरकार को इस रिपोर्ट पर कार्रवाई करनी है. न्यूज विंग को उन्होंने बताया कि मेरी तरफ से पूरी कोशिश रहेगी कि आयोग तय समय में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दे या फिर ज्यादा से ज्यादा एक महीने का विस्तार आयोग ले सकता है. बता दें कि सरकार ने सात जून को आयोग का गठन किया था. आठ जून को छह महीने का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : एग्जामिनेशन से रिजल्ट तक में न हो देरी इसलिए ऑनलाइन परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा JSSC
कोर्ट में भी पेश हो सकती है रिपोर्ट
रिटायर्ड जज वीके गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में बताया कि ऐसा नहीं है कि कोर्ट में आयोग की रिपोर्ट एडमिट नहीं हो सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोर्ट की प्रोसेडिंग क्या है. कहा कि कोर्ट में रिपोर्ट एडमिट होना और एक्सेप्ट होना दोनों दो तरह की बातें हैं. आगे उन्होंने कहा कि वैसे कोर्ट से आयोग का कोई सरोकार नहीं है. रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है और उसपर कार्रवाई सरकार को करनी है. वीके गुप्ता ने जानकारी दी कि अब तक 18 लोगों का बयान आयोग की तरफ से दर्ज किया गया है. लेकिन अभी तक इन 18 लोगों को बयान पर किसी ने आपत्ति नहीं जतायी है. इन्हीं 18 लोगों के बयानों पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. रिपोर्ट के बारे में बताने के लिए वीके गुप्ता ने साफ मना कर दिया.
इसे भी पढ़ें : भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले t-20 मैच में 100 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति देने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर