
Ranchi : व्यापारियों के हितों के संरक्षण के लिए गठित अखिल भारतीय स्तर की संस्था “अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल” के प्रदेश प्रवक्ता रमाशंकर प्रसाद ने कहा है कि राष्ट्र के आर्थिक विकास में उद्यमियों-व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में व्यवसायियों का योगदान सराहनीय है. उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों-व्यापारियों के हितों का संरक्षण करना है. राष्ट्रहित, व्यापारहित, उद्योग हित और जनहित में संगठन द्वारा सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं. प्रसाद ने बताया कि मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में जल्द ही संगठन का झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में विस्तार किया जाएगा.
उद्यमियों, व्यवसायियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय बनाए रखते हुए व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पहल की जाएगी. उन्होंने कहा कि बड़े उद्यमियों के अलावा छोटे व मंझोले स्तर के व्यापारियों के हितों का भी संरक्षण प्राथमिकताओं में शामिल रहेगी. लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना और ग्रामीण स्तर पर उद्योग- व्यापार संवर्द्धन की दिशा में भी संगठन द्वारा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की झारखंड प्रदेश इकाई द्वारा शीघ्र ही सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. संगठन का प्रयास होगा कि अधिक से अधिक संख्या में उद्यमियों और व्यापारियों को जोड़ा जाए.