
Jamshedpur : आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 3 स्थित वाशिंग सेंटर के पास दो बाइक पर सवार बदमाशों ने खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी. घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने कार सवार पर रॉड से हमला करके घायल दिया. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर घायल कार चालक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है.
वाशिंग कराने के बाद खड़ी की थी कार
आजादनगर जुड़ी लाइन रोड नंबर 6 के रहने वाले फैजल सगीर का कहना है कि वे शनिवार को अपनी कार वाशिंग कराने के लिए गये हुए थे. इसके बाद उन्होंने कार को सड़क किनारे खड़ी की थी. इस बीच ही दो बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और कार को पीछे से टक्कर मार दी. घटना का विरोध करने पर तीनों ने रॉड और कड़ा से हमला करके घायल कर दिया.
एक बाइक छोड़ गये बदमाश
घटना के समय दो बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए हुए थे, लेकिन जाते समय वे एक बाइक को छोड़कर ही फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. बाइक के माध्यम से ही बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें- टाटानगर स्टेशन से उत्कल, पुरूषोत्तम और यशवंतपुर एक्सप्रेस रद्द, यात्री परेशान