
Ranchi: रांची के नामकुम में चोरों ने गुरुवार की रात मार्बल दुकान पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस जांच में जुट गयी है. कितने की सामान चोरी हुई, इसका आकलन किया जा रहा है. नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही हैं.
दुकान के मालिक ने बताया कि सुबह जब दुकान पहुंचे तो उन्होंने शटर का ताला टूटा देखा. तत्काल पुलिस को सूचना दी. शटर खोलने पर देखा कि सामान चोरों ने उड़ा लिए हैं. नुकसान कितना का हुआ हैं अभी तक आकलन नहीं किया गया है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.सीसीटीवी में कैद तस्वीर में साफ दिख रहा है कि चोर सामान निकाल रहे हैं.
रांची के नामकुम इलाके में चोरों का आतंक है. लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. पुलिस की कई कोशिशों के बाद चोर बेखौफ है. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है.