
Gopalganj : बिहार आइएमए (IMA) अध्यक्ष सह ब्लड बैंक के अध्यक्ष डॉ पीसी सिन्हा के घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. 7 लाख नगदी सहित करीब 20 लाख के गहनों की चोरी हुई है. बता दें कि डॉ पीसी सिन्हा गोपालगंज सदर हॉस्पिटल में कार्यरत हैं.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें :मंत्री पद से हटाए जाने के बाद पहली बार पटना पहुंचे रविशंकर प्रसाद, समर्थकों ने घेरा
हजियापुर वार्ड नम्बर 8 में हुई वारदात
बता दें कि डॉ पीसी सिन्हा ने बेटी की शादी के लिए घर पर नगदी और गहने रखे थे, लेकिन चोरों पूरे घर को ही साफ कर दिया. चोरी की यह वारदात शहर के हजियापुर वार्ड नम्बर 8 एक्सिस बैंक के पीछे हुई है. बताया जा रहा है कि रात में खिड़की के रास्ते चोर अंदर आये और चोरी की घटना को अंजाम दिया और भाग गये. सुबह होने पर परिवार वालों को घटना की जानकारी हुए तो घटना को लेकर संबंधित थाने में शिकायत की गई है. घटना की जांच में पुलिस लगातार जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें :पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने फूंका पीएम का पुतला