
Ranchi : राजधानी रांची के कटहल मोड़ के पास उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब एक स्कूल बस से आग की लपटें उठने लगीं. टेंडर हर्ट स्कूल की बस में अचानक पिछले हिस्से में आग लग गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बस में बच्चे बैठे हुए नहीं थे. मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी, हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची बस का आधा हिस्सा चल चुका था. जानकारी के अनुसार बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते आग की लपटें बस को अपनी चपेट में ले लिया.

इसे भी पढ़ें:जवानों की कमी पूरा करेंगे पुलिस एसोसिएशन के मनोनीत सदस्य, चुनाव में लगेगी ड्यूटी
