
Ghatshila: घाटशिला थाना क्षेत्र के अनुमंडल अस्पताल के समीप फोरलेन पर टैंकर की चपेट में आने से शनिवार को बाइक सवार दंपती में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल है. अनुमंडल अस्पताल के कर्मी घायल पति को एंबुलेंस से उठाकर अनुमंडल अस्पताल ले गए जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है. घटना के संबंध में घायल पति मेघराय टुडू ने बताया कि पत्नी सीता टुडू के साथ मुसाबनी थाना क्षेत्र के ऊपरबांधा गांव से घाटशिला थाना क्षेत्र के ऐदलबेड़ा गांव शादी समारोह में उपहार लेकर जा रहे थे. अनुमंडल अस्पताल के समीप फोरलेन पर कट देखकर जैसे ही दाहिने तरफ मुड़े कि बहरागोड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आ गए. पत्नी सड़क पर गिर गई और टैंकर का पहिया उसके शरीर को रौंदते हुए बढ़ गया. बाइक टैंकर के आगे फंस गई जिसे घसीटते हुए ले गया. वह सड़क के बगल में गिरे.
घटना की सूचना मिलते पहुंचे विधायक, नहीं उठाने दिया शव
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही विधायक रामदास सोरेन मौके पर पहुंच गए. सड़क पर पड़ा क्षत-विक्षत शव देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए हाईवे पेट्रोल की पुलिस को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि कट के सामने लगाया गया ड्रम कैसे हट जाता है. इस मौत का जिम्मेदार कौन है. पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिया कि जब तक एनएचएआई के सक्षम पदाधिकारी पहुंच कर कोई ठोस निर्णय नहीं लेते हैं तब तक शव यही पड़ा रहेगा. इसकी सूचना आप अपने वरीय पदाधिकारी को दे दें. बाद में विधायक ने अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत मृतका के पति मेघराई टुडू से मिलकर घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : औद्योगिक नहीं, नगरीय प्रदूषण से स्वर्णरेखा और दामोदर नदी का हाल बेहाल : सरयू राय