
Ranchi : बीते दिनों रांची नगर निगम के एक पार्षद से हुई मारपीट की घटना से नाराज सोमवार को पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल रांची डीसी छवि रंजन व एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने दोनों अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन सौंप पार्षदों ने बताया कि निगम के पार्षदों के साथ घट रही घटनाएं काफी चिंताजनक हैं. पहले भी कुछ पार्षदों के साथ मारपीट, अभद्रता व उन्हें धमकी देने की घटना घट चुकी है. ऐसे में जरूरी है कि पार्षदों को सुरक्षा मुहैया करायी जाये. प्रतिनिधिमंडल में निगम के करीब 40 पार्षद मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :सद्भावना की मिसाल : मुस्लिम दंपती ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1.51 लाख रुपये दिये, अयोध्या में जाकर मत्था टेका
इसे भी पढ़ें :हाइकोर्ट ने बीआइटी मेसरा को पंचोली और नवाटोली में जमीन मापी पर रोक लगाने और यथास्थिति बनाने का दिया निर्देश
बता दें कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर बीते दिनों वार्ड 13 की पार्षद पूनम देवी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. मारपीट का मामला इतना तूल पकड़ा कि शिकायत नामकुम थाना पहुंच गयी थी. हालांकि यह पार्षद के साथ मारपीट की यह कोई नयी घटना नहीं है. इसके पहले भी कुछ वर्ष पहले धुर्वा क्षेत्र के एक पार्षद की हत्या भी हो चुकी है. वहीं वार्ड 53 के पार्षद निरंजन कुमार के साथ भी मारपीट की घटना घट चुकी है.