BiharNational

आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, महागठबंधन में शामिल होने के कयास  

NewDelhi/Patna  :बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज  राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मोदी कैबिनेट से  आखिरकार इस्तीफा दे दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. खबर है कि सोमवार दोपहर को कुशवाहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि कुशवाहा विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. मंगलवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, उससे पहले आज एनडीए की बैठक होनी है.  बैठक में उपेंद्र कुशवाहा ने जाने से मना कर दिया था. हालांकि सूत्र बताते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा को बुलाया ही नहीं गया था. कुशवाहा के  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संबंध अच्छे नहीं रहे थे. वह लगातार नीतीश कुमार और भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे

उपेंद्र कुशवाहा  लोकसभा  चुनाव में  बिहार में चार सीटें मांग रहे थे

दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा की मांग थी कि 2019 के लोकसभा में उन्हें बिहार में चार सीटें दी जायें. लेकिन भाजपा उन्हें  महज दो सीटें देने को तैयार थी, इसका वह लगातार इसका विरोध कर रहे थे. सूत्रों की मानें तो बदलते घटनाक्रम के बीच बिहार की 40 में से 17 सीटों पर भाजपा और 17 सीटों पर जदयूू चुनाव लड़ सकतेे है.  बाकी सीटें अब  लोजपा को मिल सकती है. बता दें कि मंगलवार को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने हैं, एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. ऐसे में विपक्ष हमलावर है, एग्जिट पोल में भाजपा की संभावित हार ने उनके साथियों को भी आवाज बुलंद करने की हिम्मत दे रही है. रालोसपा इसका उदाहरण है.

Related Articles

Back to top button