
Patna: बिहार की राजधानी पटना का आज सियासी तापमान बढ़ा रहा. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा राजद ने विभिन्न मुद्दों को लेकर बिहार विधानसभा घेराव के लिए मार्च शुरू किया. मार्च को रोकने के लिए पटना प्रशासन सड़क पर डटा रहा. इसी क्रम में डाक बंगला चौराहे पर राजद कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन आमने सामने आ गए. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है. पुलिस ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव हिरासत में ले लिया है.
सदन में भारी हंगामा
विधानसभा में महागठबंधन के विधायकों ने पुलिस बिल वापस लेने की मांग पर हंगामा कर रहे हैं. वही राजद विधायक विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर धरने पर बैठ गये हैं. जिसे लेकर तनाव का माहौल है. विधानसभा में पटना के डीएम और एसएसपी भारी दल बल के साथ मौजूद हैं.