
Gopalganj : गोपालगंज (Gopalganj) में महंगाई को लेकर राजद का प्रदर्शन हुआ. डीजल-पेट्रोल से लेकर गैस सिलेंडर तथा सभी खाद्य पदार्थो में लगातार वृद्धि के खिलाफ बिहार प्रतिपक्ष राजद के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर बैकुंठपुर और सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय प्रदर्शन हुआ. बैलगाड़ी, खाली गैस सिलिंडर इत्यादि के साथ महंगाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया. साथ ही राजद जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय ने बताया कि प्रदशर्न में राजद कार्यकर्ताओं का भी भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ.
राजद के जिला अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में भी राजद कार्यकर्ताओ ने हथुआ प्रखण्ड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही राजद नेताओ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विरोध में नारे भी लगाए. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन भी किया. जिला अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है. आम जनता परेशान है. महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे राजद नेताओं ने कहा कि अगर सरकार महंगाई कम नहीं करेगी तो राजद सड़कों पर उतर कर आनंदोलन करने को बाध्य होगा.
इसे भी पढ़ें :तीसरी लहर : टेस्टिंग, ट्रैकिंग, आइसोलेशन, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन से ही थम सकती है कोरोना की थर्ड वेब