
DESK: बिहार में एक तरफ जहां रामविलास पासवान की जयंती पर चिराग और पशुपति अपना शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं. तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी अपने स्थापना दिवस पर लोगों को एक बार फिर से ये बताना चाह रही है कि राजद ही बिहार की सबसे बड़ी पार्टी हैं.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें : रामविलास की जयंती पर बेटे चिराग ने कहा- आपकी बहुत याद आती है पापा
राजद के 25 वें स्थापना दिवस के मौके पर आज प्रदेश कार्यालय के पास पारस खेमे की तरफ से पोस्टर और बैनर लगाए गए थे जिसे आरजेडी ने हटा दिया है. राजद के लोगों ने प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे पारस के पोस्टर को हटा कर ये साफ कर दिया कि उन्हें पारस खेमे से कोई मतलब नहीं हैं.
ऐसे में इस बात को लेकर कई राजनीतिकार का कहना है कि राजद अपना समर्थन चिराग को दे रही है. पारस खेमे से राजद को कोई लगाव नहीं है. चिराग को अपना बड़ा भाई मानने वाले तेजस्वी कहीं ना कहीं उनके ही समर्थन में हैं. तेजस्वी ने खुलकर ये बयान भी दिया था कि चिराग जब चाहें हमारे साथ आ सकते है. हांलाकि अभी तक चिराग ने इस पर कोई विचार नहीं किया है और उनकी नजर आज सिर्फ और सिर्फ अपनी ‘आशिर्वाद यात्रा’ पर हैं.