
Ranchi: राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में हाईकोर्ट की फटकार के बाद रिम्स प्रबंधन मैनपावर को दुरुस्त करने को लेकर रेस हो गया है. इस कड़ी में हॉस्पिटल के लिए 46 नए डॉक्टरों की बहाली की गई है. जिसमें नेफ्रोलॉजी से लेकर न्यूरोलॉजी के भी डॉक्टर शामिल है. वहीं इनमें ट्यूटर और सीनियर रेजीडेंट भी है. इन डॉक्टरों के ज्वाइन करने के बाद रिम्स के विभागों में व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी. वहीं हॉस्पिटल में इलाज को आने वाले मरीजों को अब बेहतर ट्रीटमेंट भी मिलेगा. इसके अलावा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को भी राहत होगी. बताते चलें कि लंबे समय से रिम्स प्रबंधन ने बहाली पर रोक लगा रखी थी. जिससे कि डॉक्टरों के सैकड़ों पद खाली थे.
226 पदों पर की जानी है बहाली
हॉस्पिटल की जरूरत को देखते हुए प्रबंधन ने पिछले महीने एक विज्ञापन निकाला था. जिसमें कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे. उसी के तहत डॉक्टरों की बहाली की जा रही है. बताते चलें कि सीनियर रेजिडेंट पद पर 62, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 47 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 43 पद, एडिशनल प्रोफेसर के लिए 9 पद हैं. इसके अलावा जेनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए 5 पद, सीनियर रेजिडेंट (ट्रामा सेंटर) के लिए 14 पद, सीनियर रेजिडेंट (सुपर स्पेशियलिटी) के लिए 14 पद और विभिन्न विभागों में ट्यूटर की नियुक्ति के लिए 32 पद को भरने का निर्णय लिया गया है.


इसे भी पढ़ें: रांची नगर निगम: छह साल से सीवरेज-ड्रेनेज का 31 करोड़ रुपये पीएल खाते में जमा रखा, वित्त ने कहा नियमों का उल्लंघन


इन विभागों को मिले डॉक्टर
मेडिसीन
डॉ रितु राशि
एनेस्थीसिया
डॉ रिया सोनम
डॉ कुंवर दीपक नीलेंद्र
डॉ विशाल विनोद
न्यूरो सर्जरी
डॉ विराट हर्ष
डॉ सौरभ बेसरा
गाइनेकोलॉजी
डॉ शिव्या झा
डॉ तनु शर्मा
रेडियोलॉजी
डॉ संदीप कुमार
डॉ असीम मित्रा
आप्थैल्मोलॉजी
डॉ सुरभि प्रियदर्शिनी
इएनटी
डॉ राजीव रोमल मार्क
सर्जरी
डॉ प्रतीक शरण
डॉ अमरेंद्र कुमार
डॉ मोहन कांत ठाकुर
डॉ सनी
डॉ मार्शल वरुण टूडू
डॉ सेठ कच्छप
डॉ वीजेंद्र कुमार यादव
पीडियाट्रिक
डॉ पवन कुमार
डॉ आभा मधुर
डॉ कुमार अंशु
ऑर्थोपेडिक्स
डॉ अभिषेक पांडेय
डॉ पंचम प्रसाद
न्यूरो सर्जरी ट्रामा
डॉ विवेक राज
डॉ विवेक राज
रेडियोलॉजी
डॉ संदीप कुमार
डॉ अलंकार उरांव
एनाटॉमी
डॉ अनन्या प्रिया
फिजियोलॉजी
डॉ बरखा रानी
पैथोलॉजी
डॉ शशि यासी
डॉ निशात अहमद
डॉ चंचल अशोक
डॉ अलीमुद्दीन अंसारी
फार्माकोलॉजी
डॉ अंशुल कुमार
डॉ असीम शकील
डॉ अर्चना डीएस कुजूर
डॉ आनंद कुमार
पीएसएम
डॉ जसीना के
डॉ स्मिति नारायण
डॉ दिलीप कुमार पासवान
प्लास्टिक सर्जरी
डॉ सूसर मांडी
डॉ अनीश दीपक बाखला
नेफ्रोलॉजी
डॉ पल्लवी लकड़ा
न्यूरोलॉजी
डॉ रितु राशि
सर्जिकल ऑंकोलॉजी
डॉ अनीश दीपक बाखला
प्रोस्थोडॉन्टिक्स एंड क्राउन ब्रिज
डॉ तुषार