
- सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखने का पुलिस ने दिया आश्वासन
Chatra : टीपीसी सुप्रीमो समेत चार हार्डकोर नक्सलियों पर झारखंड पुलिस ने इनाम घोषित किया है. उन सभी नक्सलियों की तस्वीरें भी जारी की गयी हैं. इनमें टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश उर्फ गोपाल सिंह भोगता उर्फ सरदार पर 25 लाख रुपये, सेकंड सुप्रीमो मुकेश गंझू उर्फ मुनेश्वर गंझू पर 15 लाख रुपये, आक्रमण गंझू उर्फ रविंद्र गंझू पर 15 लाख रुपये, भीखन गंझू उर्फ नेता पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है.
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी कांड : अपराधियों का सुराग देने वाले को अब 5 लाख का इनाम देगी पुलिस
आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों का स्वागत है : एसपी
एसपी ऋषभ झा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इन नक्सलियों के बारे में अथवा इनकी संपत्ति की सूचना देनेवालों को उन नक्सलियों पर घोषित इनाम की राशि दी जायेगी. सूचना देनेवाले की पहचान पुलिस गुप्त रखेगी. एसपी ने कहा कि आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों का स्वागत है. उन्हें आत्मसमर्पण नीति के तहत मिलनेवाले सभी प्रकार के लाभ मिलेंगे. अन्यथा पुलिस के हाथों मारे जाने के अलावा उनकी अर्जित संपत्ति भी जब्त की जायेगी.
इसे भी पढ़ें- बिरसा चौक के पास झाड़ियों में बेसुध पड़ी मिली गुमला की महिला