
Jamshedpur : साकची गुरुद्वारा की चुनाव कमेटी की ओर से संशोधित मतदाता सूची गुरुवार को प्रकाशित कर दी गई. इस संशोधित सूची में 321 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इसके अनुसार मतदाताओं की संख्या 1346 से बढ़कर अब 1666 हो गई है. चुनाव कमेटी के संयोजक गुरदीप सिंह पप्पू के अनुसार उन्हें जो मतदाता सूची दी गई थी, उसमें 1346 मतदाताओं के नाम थे। उन्होंने इलाके की संगत से नाम जुड़वाने का आग्रह किया था और इसके लिए दस दिन का समय दिया था.
चुनाव संयोजक गुरदीप सिंह पप्पू एवं सह-संयोजक सुखविंदर सिंह राजू के अनुसार प्रधान पद के लिए केवल दो नाम आए हैं. कार्यकारी प्रधान हरविंदर सिंह एवं उद्यमी निशांत सिंह ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया और गुरुवार को किसी के द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया. चुनाव कमेटी के अनुसार दोनों उम्मीदवारों की सहमति मिलने के बाद ही मतदाता सूची को अंतिम प्रकाशित सूची समझा जाएगा.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur Crime : चाकुलिया में विस्फोटक ले जा रहे दो गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

