
Ranchi : राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ा खूखरा गांव में पुलिस ने सोमवारी छापामारी कर मिली गन फैक्ट्री का खुलासा किया. चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि बूढ़ा खूखरा गांव स्थित रकीब के घर में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. रकीब के घर से ही मांडर, चान्हो, रातू आदि के आरोपियों को हथियार पहुंचाया जा रहा है.
इसे भी पढें-धनबाद: पंखे से झूल कर युवक ने लगायी फांसी, जांच में जुटी पुलिस
रकीब के घर में मिनी गन फैक्ट्री के संचालन की सूचना के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम खूद मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि रकीब का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. इससे पहले भी वह जेल जा चुका है.
इसे भी पढें-Palamu : पुलिस-उग्रवादियों में भीषण मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एके-47 और 24 गोलियां बरामद