
Ranchi: राज्य सरकार ने सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारी गणेश कुमार व कमल जॉन लकड़ा को संविदा के आधार पर विभागीय जांच पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति प्रदान करने की सहमति दी है. इन पदाधिकारियों को योगदान की तिथि से एक वर्ष के लिए संविदा के आधार पर विभागीय जांच पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने इस संंबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है. दोनों पदाधिकारियों के समक्ष विभागीय पदाधिकारियों से जुड़े आरोपों की जांच के लिए संचिका दी जायेगी. मामले की जांच कर वे नियंत्री विभाग कार्मिक विभाग को देंगे. जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाती है. इन अधिकारियों के परफॉरमेंस जांचने के बाद ही आगे सेवा अवधि का विस्तार दिया जायेगा. वेतन आदि के अलावा कोई भत्ता या सुविधा नहीं दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को एमपी/एमएलए कोर्ट से मिली राहत