
Ghatshila : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की मतगणना के दूसरे दिन सोमवार को चाकुलिया प्रखंड के 8 पंचायत की गिनती संपन्न हुई. इस दौरान सोनाहातु, भातकुंडा, कालियाम, मालकुंडी, जुगीतोपा, कुचियासोली, श्यामसुंदरपुर ओर चंदनपुर पंचायत का मतगणना हुआ. इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजय हुए मुखिया प्रखंड के जुगितोपा पंचायत से हेमवती हांसदा को 939 मिला. वहीं उनके प्रतिद्वंदी मालती सोरेन को 736 वोट मिला. कुचियासोली पंचायत से दमयंती मुर्मू को 1141 मत मिला. वहीं उनके प्रतिद्वंदी पानमणि किस्कू मांझी को 939 वोट मिला. भातकुंडा पंचायत से आलोबती बास्के को 1839 मत मिला. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रेणुका मुंडा को 1282 वोट मिला. सोनाहातु पंचायत से मोहन सोरेन को 2234 मत मिला. वहीं उनके प्रतिद्वंदी श्याम पद मांड़ी को 794 वोट मिला. कालियाम पंचायत से दाशों हेंब्रम को 2131 मत मिला. वहीं उनके प्रतिद्वंदी मनोहर मुंडा को 1153 वोट मिला. मालकुंडी पंचायत से मंजुला मुर्मू को 2524 मत मिला. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रायमनी सोरेन को 821 वोट मिला. चंदनपुर पंचायत से मादो टुडू को 754 मत मिला. वहीं उनके प्रतिद्वंदी लक्ष्मी रानी हांसदा को 660 वोट मिला. श्यामसुंदरपुर पंचायत से हीरामुनि हांसदा को 3091 मत मिला. वहीं उनके प्रतिद्वंदी सिदो हेंब्रम को 1436 वोट मिला. वहीं पंचायत समिति सदस्य में सोनाहातु पंचायत से नीलीमा पात्र, भातकुंडा से मनोरंजन महतो, कुचियाशोली से शेफाली महतो, जुगीतोपा से विश्वजीत दास उर्फ बुबाई, मालकुंडी से सावित्री किस्कु और राजेश्वर सरदार, चंदनपुर से सावना मांडी ओर श्यामसुंदरपुर पंचायत से रुपाली गिरी चुनी गई.