
Ranchi: देश की तीन हाईकोर्ट के न्यायाधीशों का तबादला किया गया है. इनमें उतराखंड, केरल और झारखंड हाईकोर्ट के जज शामिल हैं. उतराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को झारखंड हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया है. इसी तरह केरल हाईकोर्ट के जज के विनोद चंद्रन को बांम्बे हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. झारखंड हाईकोर्ट के जज जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को अब त्रिपुरा हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बीते 28 सितंबर की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें: दुर्गापूजा: राज्य कर्मियों को मिला सितंबर माह का वेतन,संविदा कर्मियों को भी नियमों में ढील करके दिया गया वेतन