
Ranchi : कोरोना से निपटने और रिम्स में रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के आदेशानुसार रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले की जांच कर रही एसआईटी के एडीजी अनिल पलटा ने कोर्ट को बताया कि रिम्स से छह वायल रेमडेसिविर की चोरी हुई है. इसकी जानकारी रेमडेसिवीर कालाबाजारी की जांच कर रही एसआईटी को मिली है.
इसे भी पढ़ें :नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मामले में सरकार के जवाब पर हाईकोर्ट ने जताया असंतोष, अगली सुनवाई 9 सितंबर को


एसआईटी ने रिम्स से इस पर रिपोर्ट मांगा है. रिम्स से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि रिम्स के एक अनुबंधकर्मी ने रेमडेसिवीर की चोरी की बात को स्वीकार किया है. इस मामले की जांच जारी है. इस पर कोर्ट ने अगले सप्ताह विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.


बता दें कि इससे पहले 21 जून को कोरोना के इलाज में इस्ते्माल होने वाली रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी के मामले में जांच के लिए एसआईटी की टीम को निर्देशित किया था. जिसके नेतृत्वकर्ता अनिल पालटा को बनाया गया था.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की नदी में डूबने से मौत