
New Delhi: भारत की तरफ से लगातार भारी दबाव बनाए जाने के बाद आखिरकार ब्रिटेन ने भारत में बनी कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ को स्वीकृति दे दी है. जिसके बाद इसे लेकर नई ट्रैवल गाइडलाइंस जारी की गयी है. हालांकि इस कदम से फिलहाल भारत को इतनी जल्दी राहत नहीं मिलने वाली है.
Slide content
Slide content
ब्रिटेन सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर किसी भारतीय ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है और वह ब्रिटेन जाता है तो उसे अभी भी क्वारंटीन में रहना होगा, क्योंकि अभी भी कोई ‘सर्टिफिकेशन’ का मसला अटका हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः रूक-रूककर हो रही बारिश से खरकई व स्वर्णरेखा का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट
जानकारी के अनुसार ब्रिटेन की ताजा ट्रैवल गाइडलाइन्स चार अक्तूबर से लागू होगी. जिसमें कोविशील्ड के नाम को जोड़ा गया है. ताजा ट्रैवल गाइडलाइन्स में नयी बात यह है कि इसमें चार लिस्टेड व वैक्सीनों के फॉर्मूलेशन जिसमें एस्ट्राजेनिका कोविशील्ड, एस्ट्राजेनिका वैक्सजेवरिया, मॉडर्ना टाकेडा को वैक्सीन के रूप में अप्रूवल दिया गया है.
इसके अलावा जिस वैक्सीन को यूके, यूरोप, अमेरिका के वैक्सीन प्रोग्राम के तहत मान्यता मिली होगी उनको ही ‘फुली वैक्सीनेटिड’ माना जायेगा.
इसे भी पढ़ेंःसुनिए वायरल ऑडियो, खुद को इरफान अंसारी बताने वाला यह शख्स एसडीएम का नाम लेकर दे रहा कैसी गाली !