
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल परिसर के आर्थो वार्ड में बुधवार को फांसी सोनारी निवासी राज महतो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद से ही मृतक के परिजन लगातार मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. गुरुवार को ही परिजनों ने एमजीएम अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था. इधर, शुक्रवार को भी परिजन उपायुक्त कार्यालय के बाहर पहुंचे और मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि डॉक्टर राज के बेटे का इलाज नहीं कर रहे थे. डॉक्टर बाहर से दवाई लाने को कह रहे थे. जिससे परेशान होकर राज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन मांग पर अड़े है कि प्रशासन उन्हें मुआवजा दे और उन्हे न्याय दिलाए. बता दे कि बुधवार की रात राज कुमार ने आर्थो वार्ड में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. राज के बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा था.