
New Delhi: देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. आज लगातार 10वें दिन देश में कोरोना के नये मामलों की संख्या एक लाख से कम दर्ज की गयी. सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर आज 8,26,740 हो गयी. सक्रिय मामलों की संख्या में 71 दिनों के बाद हुई यह सबसे ज्यादा कमी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 38,692 की कमी आयी है. यह अब देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का केवल 2.78 प्रतिशत है.
साथ ही ज्यादा लोगों के कोविड-19 संक्रमण से उबरने के साथ लगातार 35वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से ज्यादा है.


इसे भी पढ़ें : बिहार में बदल रहे हैं राजनीतिक समीकरण, नीतीश के धुर विरोधी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय को बीजेपी ने किया माफ




पिछले 24 घंटे में बीमारी से 1,03,570 लोग उबरे हैं. पिछले 24 घंटे में दैनिक नये मामलों की तुलना में बीमारी से 36 हजार से ज्यादा (36,362) लोग ठीक हुए हैं.
भारत में महामारी के शुरू होने के बाद से पहले ही कुल 2,84,91,670 लोगों में कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में बीमारी से कुल 1,03,570 लोग उबरे हैं. बीमारी से उबरने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 95.93 प्रतिशत हो गयी है.
इसे भी पढ़ें : सीआइडी के एडीजी अनिल पालटा के तबादले पर हाइकोर्ट नाराज, सरकार से मांगा जवाब
भारत में पिछले 24 घंटे में कुल 19,31,249 जांच हुई. जिसके साथ अब तक हुए जांच की कुल संख्या 38.52 करोड़ से ज्यादा (38,52,38,220) है.
इस तरह देखा जाए तो जहां एक तरफ पूरे देश में कोविड की जांच बढ़ गयी है, वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रही है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 3.99 प्रतिशत है. जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट आज 3.48 प्रतिशत हो गया.
इसे भी पढ़ें : BIG NEWS : कोलकाता से सेल आरएमडी यूनिट बंद कर बोकारो या राउरकेला शिफ्ट करने का विरोध शुरू