
Ranchi: थल सेना के जवानों को ले जा रहा एक वाहन शुक्रवार को लद्दाख के तुकतुक सेक्टर में सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया, जिससे सात सैनिकों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये. मृत सात जवानों में एक जवान झारखंड का रहने वाला है. झारखंड के शहीद जवान की पहचान संदीप कुमार पाल, पिता जयनंदन पाल के रुप में की गयी है. जो हजारीबाग जिले के खिरगांव गड़ेरिया मोहल्ले का रहने वाले थे.
वहीं हादसे में घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर पंचकूला स्थित सेना की पश्चिमी कमान के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 26 सैनिक बस में सवार होकर (जेके10-6245) परतापुर के ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब सेक्टर जा रहे थे, इसी बीच यह हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार सेना कार्यालय से हजारीबाग स्थित घर के लोगों को फोन पर जवान के शहीद होने की जानकारी दी गयी है. संदीप पाल 2013 में सेना में भर्ती हुआ था. संदीप की शहीद हो जाने की सूचना मिलने पर इलाके में शौक की लहर दौड़ गयी. जवान के निधन की सूचना पर घर पर कोहराम मच गया. घर के बाहर सांत्वना देने वालों की भीड़ जुटी है.


इसे भी पढ़ें: मांडर उपचुनाव: डीसी ने की कोषांग के नोडल अफसरों के साथ बैठक, कई दिशा-निर्देश जारी

