देश में एक दिन में रिकॉर्ड 24 हजार से अधिक Corona केस, 600 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

New Delhi: देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा केस देश में आये हैं. वहीं इस वायरस की वजह से देश में 600 से ज्यादा मरीजों ने जान गंवा दी है.
जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 19 हजार के पार पहुंच गयी है. गौरतलब है कि देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा केस सामने आये हैं.
इसे भी पढ़ें- पुलवामा में CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट और फायरिंग, कोई हताहत नहीं
2,44,814 मरीजों का चल रहा इलाज
एक दिन में भारत में रिकॉर्ड 24,850 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,73,165 हो गयी है. पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 613 और लोगों की मौत के साथ रविवार को मृतक संख्या 19,268 हो गयी.
India reports the highest single-day spike of 24,850 new COVID19 cases and 613 deaths in the last 24 hours. Positive cases stand at 6,73,165 including 2,44,814 active cases, 4,09,083 cured/discharged/migrated & 19,268 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/I2UAKS1zlv
— ANI (@ANI) July 5, 2020
रविवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 4,09,082 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है. इस समय देश में 2,44,814 मरीजों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- LAC पर भारतीय वायुसेना ने उड़ाये लड़ाकू विमान, चीन को कड़ा संदेश
60.77 प्रतिशत रोगी स्वस्थ
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह अब तक करीब 60.77 प्रतिशत रोगी स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी रोगी भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में सामने आए मौत के 613 मामलों में 295 महाराष्ट्र से, 81 दिल्ली से, 65 तमिलनाडु से, 42 कर्नाटक से, 24 उत्तर प्रदेश से, 21 गुजरात से, 19 पश्चिम बंगाल से, 12 आंध्र प्रदेश से, नौ बिहार से, आठ जम्मू कश्मीर से, सात राजस्थान से, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब और तेलंगाना से पांच-पांच, गोवा तथा झारखंड से दो-दो और हिमाचल प्रदेश से एक मामला सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- CoronaVirus: हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की टेस्टिंग बंद कर रहा है WHO
I love looking through a post that can make people think. Also, many thanks for permitting me to comment!
Thank you ever so for you article post.
These are actually great ideas in concerning blogging.
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.