
New Delhi: देश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. रोज हजारों केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में 16 हजार के करीब कोरोना वायरस के केस सामने आये हैं.
जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर साढ़े चार लाख से अधिक हो गयी है. वहीं एक दिन में साढ़े चार सौ से अधिक लोगों ने इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा दी है.
इसे भी पढ़ें- दक्षिणी मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप: 5 की मौत, 140 से अधिक झटकों से दहशत में लोग


14.5 हजार के करीब मृतकों का आंकड़ा


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 15,968 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 4,56,183 हो गये. वहीं 465 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 14,476 हो गयी.
465 deaths and highest single-day spike of 15968 new #COVID19 positive cases reported in India in last 24 hrs.
Positive cases in India stand at 456183 including 183022 active cases, 258685 cured/discharged/migrated & 14476 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/ubjIQ9ThvW
— ANI (@ANI) June 24, 2020
देश में फिलहाल 1,83,022 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि 2,58,685 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी है. इनमें से एक ठीक होकर अपने देश लौट चुका है.
इसे भी पढ़ें- बिहार: कोरोना वायरस से दो और मौतें, 291 नये केस, संक्रमितों की संख्या 8 हजार से पार
दिल्ली में एक दिन में 4 हजार के करीब नये केस
दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,947 नये मामले सामने आये हैं. जिससे राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 66,000 के आंकड़े को पार कर गयी. जबकि बीमारी के कारण अब तक 2,301 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मंगलवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 68 मौतें हुई हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,301 हो गयी है और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,602 हो गयी है. दिल्ली में वर्तमान में 24,988 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 39,313 लोग ठीक हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-राज्य के प्राइमरी से +2 तक के स्कूलों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
we sell high quality rolex copy watches for sale at the best price online.
I love looking through a post that can make people think. Also, many thanks for permitting me to comment!
Thanks for fantastic info I was looking for this info for my mission.
Thanks so much for the blog post.
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.