
Patna: जदयू में सीएम नीतीश कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के बीच बढ़ती दूरियां अब सार्वजनिक होने लगी है. जदयू ने आरसीपी सिंह को नोटिस जारी कर उनसे संपत्तियों के विवरण में विसंगतियों पर जवाब मांगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह को यह नोटिस बिहार जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जारी किया है. जारी नोटिस में कहा गया है कि सिंह और उनके परिवार के नाम पर 2013-2022 से पंजीकृत अचल संपत्तियों के विवरण में विसंगतियां हैं, इसलिए वे जल्द से जल्द इस नोटिस का जवाब दें.
इसे भी पढ़ें: झारखंड पुलिस को स्वतंत्रता दिवस पर ड्रोन हमले की आशंका, उड़ान पर लगायी गयी रोक
अकूत संपत्ति जुटाने का आरोप


कभी नीतीश के बेहद करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को नोटिस भेजने को लेकर पार्टी ने कहा है कि इस संबंध में नालंदा जिला जदयू के दो नेताओं ने साक्ष्य के साथ शिकायत की है,जिसमें आरसीपी सिंह एवं उनके परिवार के नाम से वर्ष 2013 से 2022 तक अकूत अचल संपत्ति पंजीकृत कराई गई है. इसमें कई प्रकार की अनियमितताएं नजर आती हैं.




नीतीश के जीरो टॉलरेंस नीति पर मांगा जबाब
जदयू के भेजे गए नोटिस में आरसीपी सिंह को सीएम नीतीश कुमार के करीबी होने,दो बार राज्यसभा सांसद बनाने के साथ-साथ पहले पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव और उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा की गई है साथ ही केंद्र सरकार में जदयू के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय़ मंत्री तक बनाने की चर्चा की गई. नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की याद दिलाते हुए आरसीपी सिंह से कहा गया है कि लंबे सार्वजनिक जीवन के बावजूद नीतीश कुमार पर कभी कोई दाग नहीं लगा और न उन्होंने कोई संपत्ति बनाई. ऐसे में पार्टी आपसे अपेक्षा करती है कि शिकायत का बिंदुवार जवाब दें.कुशवाहा ने नोटिस का तत्काल जवाब देने का भी अनुरोध किया है.
इसे भी पढ़ें: Commonwealth Games: पहलवानों की दमखम से मेडल टैली में भारत की लंबी छलांग, जानें-आज किनसे हैं उम्मीदें