
New Delhi: केंद्र सरकार के साथ चल रही तनातनी के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे का कारण उन्होंने व्यक्तिगत बताया है. केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता सहित कुछ मुद्दों को लेकर सरकार के साथ मतभेद के बाद यह माना जा रहा था था कि उर्जित पटेल अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद डेप्युटी गवर्नर भी अपना पद छोड़ सकते हैं.
व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफाः पटेल
अपने इस्तीफे में उर्जित पटेल ने कहा है, ‘व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैंने मौजूदा पद तत्काल प्रभाव से छोड़ने का फैसला किया है. वर्षों तक रिजर्व बैंक में विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ मुझे रिजर्व बैंक में सेवा का मौका मिला, यह मेरे लिए सम्मान की बात है.’ उर्जित पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 में खत्म होने वाला था.
उन्होंने आगे लिखा, ‘आरबीआइ स्टाफ, ऑफिसर्स और मैनेजमेंट के समर्थन और कड़ी मेहनत से बैंक ने हाल के वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. मैं इस मौके पर अपने साथियों और आरबीआइ के डायरेक्टर्स के प्रति कृतज्ञता जाहिर करता हूं और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं.’
इसे भी पढ़ें – युवराज होटल में शराब बिक्री पर प्रशासन ने की कार्रवाई की अनुशंसा, एजी की सलाह पर मिली बार को हरी झंडी