
PATNA: मोदी कैबिनेट में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद पहली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए.
इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय को दिया गया नया नाम, अधिसूचना जारी
रविशंकर प्रसाद ने एयरपोर्ट पर आए सभी कार्यकर्ताओं से संयम बरतने का आग्रह किया. इसके साथ ही हजारों की संख्या में जनता और कार्यकर्ता उनके आवास पर मौजूद रहे. रविशंकर प्रसाद ने अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि भाजपा का सम्मान होना चाहिए उन्होंने भाजपा के नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि अटल सरकार में 4 वर्ष और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 7 वर्ष मंत्री के रूप में राष्ट्र की सेवा करने का अवसर मिला हालांकि 3 दिनों तक पटना में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे उसके बाद संसद के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए रविशंकर प्रसाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे.