
Special correspondent
Ranchi: रातू रोड एलिवेटड कॉरिडोर निर्माण के लिए अब तक संवेदक के साथ एग्रीमेंट नहीं हो सका है. कचहरी से सर्ड तक 3.57 किमी लंबी फोरलेन बनने वाली इस एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए 30 मार्च को ही टेंडर फाइनल हो गया था,लेकिन इसके डेढ़ माह बाद भी संवेदक के साथ एग्रीमेंट नहीं हो पाया है. ऐसे में इस कॉरिडोर के निर्माण शुरू होने में अभी देरी होगी. हालांकि, एनएचएआई ने संवेदक को जल्द एग्रीमेंट पेपर पर साइन करने को कहा है पर अभी तक यह फाइनल नहीं हो सका है. बता दें कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की झारखंड इकाई ने इस एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए मेसर्स केसीसी बिल्डकॉन को एल वन घोषित कर काम अवार्ड किया है. यह फोरलेन ब्रिज 291 करोड़ की लागत से बनायी जानी है. हालांकि एनएचएआई ने पहले इसे 558 करोड़ बनाने का डीपीआर तैयार किया था,लेकिन बिड जब हुआ तो इससे काफी कम लागत 291 करोड़ में ही इसे फाइनल किया गया.
सॉयल टेस्टिंग का काम चालू है,प्लांट के लिए जगह की तलाश



रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए सॉयल टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है. रातू रोड चौक के पास से सड़क कोड़ कर सॉयल टेस्टिंग का काम किया जा रहा है. इंजीनियरों ने बताया कि कंपनी प्लांट स्थापित करने के लिए पहले जमीन तलाश रहा है. जल्द ही कंपनी के साथ एग्रीमेंट भी किया जाएगा.



इसे भी पढ़ें : Jharkhand की सियासत के लिए आज का दिन अहम, दो सुनवाई पर देश भर की नजर