
Ranchi : अनुमंडल पदाधिकारी अंजलि यादव के नेतृत्व में सोमवार को बेड़ो हाट बाजार में छापामारी की गयी. इस दौरान राशन डीलरों द्वारा की जा रही केरोसिन तेल की कालाबजारी का खुलासा हुआ. छापामारी में 15 बड़े ड्रम जब्त किये गये, जिनमें 3300 लीटर केरोसिन तेल था. इन्हें कालाबाजरी के लिए छिपाकर रखा गया था. एसडीओ अंजलि यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी थी. इसमें बेड़ो के चार राशन डीलरों द्वारा केरोसिन तेल की कालाबाजारी किये जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने उक्त स्थान पर छापामारी की, जहां मजीद, आरिफ, मुमताज को कालाबाजारी करते पाया गया. वहीं, पंडरा निवासी प्रमोद नामक व्यक्ति केरोसिन तेल बेड़ो में सप्लाई करता था. इन सभी पर सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के आदेश एसडीओ अंजलि यादव ने जारी किये हैं.
इसे भी पढ़ें- पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा, सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
इससे पहले भी SDO का दिख चुका है सख्त रूप


इससे पूर्व भी एसडीओ अंजलि यादव का सख्त रूप दिखता रहा है. कई बार छापामारी कर उन्होंने भ्रष्टाचार को उजागर करने का कार्य किया है. उन्होंने कार्रवाई करते हुए कई भडांफोड़ किये हैं एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भी भेजा है. अवैध पत्थर खदानों, ईंट भट्ठों और क्रशर मालिकों के खिलाफ उन्होंने अभियान छेड़ रखा था. इसके अलावा फर्जी जाति व अन्य प्रमाणपत्र बनवानेवाले, शपथ पत्र में धांधली करनेवालों के खिलाफ भी उन्होंने अभियान तेज कर रखा है.

