
Chakradharpur : प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के संग शनिवार देर शाम मौसीबाड़ी गुंडिंचा मंदिर पहुंचे जहां प्रभु जगन्नाथ का भक्तों ने भव्य स्वागत किया. शनिवार को दूसरे दिन भक्तों ने रथ को बड़ादांडो से खींचते हुए मौसीबाड़ी पहुंचाया जहां देर शाम को प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के विग्रहों को रथ से उतार कर गुंडिचा मंदिर में रखा गया. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद लुटाया गया.
शनिवार को भी रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान हरि संकीर्तन से प्रभु जगन्नाथ का स्वागत किया गया. रास्ते भर हरि नाम जाप करते हुए कीर्तन मंडली मौसीबाड़ी पहुंची. पुरानीबस्ती में मेले जैसा माहौल बना रहा.
ये भी पढ़ें- Coronavaccination Chaibasa: आपको सफलतापूर्वक टीका लगाया गया है… कोरोना का टीका लगा नहीं, आ गया टीकाकरण का मैसेज

