
Deoghar : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में चार दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को पहली बार कोरोना संक्रमित मरीज एक सौ से कम संख्या में मिले हैं. सोमवार को जिले में 87 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि जिले में एक्टिव केसों की संख्या 617 है. थोड़ी सी भी लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. इस लिए अब भी कोरोना अनुरूप व्यवहार करते हुए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी तथा टिकना है तो टीका लेना है का कड़ाई से पालन करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के साथ आम जनमानस की भी है. चार दिन पहले जिले में एक्टिव केस की संख्या 946 थी.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें:राज्य सरकार ने जनता की उम्मीदों को पूरा नहीं किया, न रोजगार सृजन और न मॉब लिंचिंग रुकी: दीपंकर
जिला प्रशासन की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार आज 211 संक्रमित मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. आज देवघर शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 56, जसीडीह में 10, मोहनपुर में 6, देवीपुर में 2, मधुपुर में 3, सारठ में 0, करौं में 7 सारवां में 1 तथा पालोजोरी में 2 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
इसे भी पढ़ें:Jharkhand News : आज भी शुरू नहीं हो सकी झारभूमि वेबसाइट, जमीन संबंधी काम नहीं हुए